उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
10 अगस्त 2023:
विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण मार्ग से पशुओं को लेकर तेज रफ्तार से भाग रहे पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।महुली – पकरी के रास्ते तीन पिकअप तेज रफ्तार से गुजर रही थी कि एक बोलेरो को धक्का मारते हुए आगे निकलने लगी।इसी बीच ग्रामीणों को शक हुई तो लोगों ने पीछा करना शुरू किया।
तीनों पिकअप तेज रफ्तार से भाग रहे थे कि एक पिकअप सामने से आ रही ट्रैक्टर व रास्ता सकरा होने के कारण बरखोहरा गांव में सड़क किनारे फंस गई तो पीकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
जैसे ही एक पिकअप फंसी तो दूसरी पिकअप भी कुछ दूरी पर खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया उसी तरह तीसरी पिकअप भी खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने जब पिकअप को देखा तो अवाक रह गए क्योंकि एक-एक पिकअप पर 6-6 बैल लोड किए गए थे। धक्का मारने से क्षतिग्रस्त हुए बोलेरो स्वामी रविन्द्र कुमार निवासी हरपुरा व बरखोहरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजमन यादव ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad