7 बक्सों की गिनती में 5 बक्सों की गिनती हो चुकी थी पूरी
इसी दौरान एक पक्ष ने अपने उम्मीदवारों को हारता देख किया बवाल ,मत पत्रों को फाड़े
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
01 अगस्त 2023:
दुद्धी| दुद्धी क्रय विक्रय सहकारी समिति चुनाव में सोमवार की रात्रि 11 बजते ही मतगणना के दौरान भाजपा व सपा पदाधिकारियों ने हाथापाई हुई और गालीगलौज हुई ,पुलिस ने मोर्चा संभाल कर मामले को शांत कराया | जहां सपाइयों का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता हार की डर से जानबूझकर मतगणना स्थल पर पहुँच कर गिनती हो रहे मतों को फाड़ दिया वही मतपेटिका को भी लेकर भागने के फिराक में थे वहीं भाजपाइयों का कहना है कि 7 बक्सों में मत पड़े थे तीन बक्सों की गिनती में सपा के लोग आगे चल रहे थे लेकिन उन्हें आशंका थी कि शेष 4 बक्सों में भाजपा के उम्मीदवारों का मत ज्यादा है इस कारण सपाइयों ने मतगणना स्थल पर लाइट बंद कर के उनके द्वारा छीना झपटी की गई मत पत्रों को फाड़ा गया वहीं कुछ मतों को गायब किया गया |फिलहाल मामले में हो रहे बवाल व आरोप प्रत्यारोप को देखते हुए मौके पर पहुँचे एसडीएम ने पड़े मतों के बक्सों सील कराकर स्ट्रांग रूम में रखवाकर दोनों पक्षो को वहाँ खदेड़ा गया |
इससे पहले दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ और मारपीट के दौरान एक दूसरे पर कुर्सियां फेंककर मारी गयी | सोमवार को दुद्धी क्रय विक्रय सहकारी समिति का मतदान उपरान्त मतों की काउंटिंग चल रही थी ,मतदान में व्यक्तिगत डायरेक्टर के कुल 3 पदों के लिये कुल 2989 मतदाताओं में सापेक्ष 1629 पड़े मतों की गिनती चल रही थी I
कुल 7 बूथों पर पड़े सात बक्सों की गिनती चल रही थी 5 बक्सों की हो चुकी थी छठवां बॉक्स खुला ही था ,इस इस समय रात्रि के 11 बज रहे थे कि हार के डर से एक पक्ष के कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पहुँचकर कुछ मतों को फाड़ दिया और बवाल करने लगे ,ऐसा होता देखा दूसरा पक्ष सामने आया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और देखते ही देखते बवाल खड़ा हो गया और भाजपा व सपा के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए इस दौरान हाथापाई के साथ एक दूसरे पर कुर्सियां भी चलाई गयी | इसके बाद तेवर में आये कोतवाल नागेश कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला और पीएसी के जवानों ने एक दो लोगों की थप्पड़ से पिटाई भी कर दी ,उपजिलाधिकारी ने भी दो सपा कार्यकर्ताओं को थप्पड़ से पिटाई कर दी I
किसी तरह से प्रशासन ने मामले पर काबू पाया मतपेटिकाओं को स्ट्रॉग रुम में रखवाते हुए दोनों पक्षो को वहां से हटवाया इस दौरान पक्षो को वहां से हटवाया | यह सब करते करवाते रात्रि के डेढ़ बजे गए|इस मामले में उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय को यहां की घटित घटना व समस्याओं से अवगत कराया गया,उनके आदेशानुसार मत पेटिका को शील्ड कर दिया गया हैं जैसा आदेश आयेगा उसी हिसाब से आगे काम किया जायेगा I
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad