नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 अगस्त 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के नेतृत्व में
आज दिनांक 18.08.2023 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 दिनेश कुमार श्रीवास्तव मय हमराह का0 संतोष कुमार व का0 रमाकान्त यादव के द्वारा संबंधित मु0नं0331/2023 धारा 60 आबकारी थाना मनियर जनपद बलिया बनाम
सत्यनारायण राजभर पुत्र जगंबहादुर राजभर निवासी पिलुई थाना मनियर जनपद बलिया,व मु0नं0 940/22 धारा 60आबकारी अधिनियम बनाम विजय राजभर पुत्र धनजी राजभर निवासी असना थाना मनियर जनपद बलिया के विरूद्ध मा0 न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा निर्गत NBW के अनुपालन में गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad