नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 अगस्त 2023:
बलिया अधीक्षक महोदय श्री एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18.08.2023 को थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 उमापति गिरी मय फोर्स द्वारा रामापुर मोड़ के पास से मुखबिरी सूचना पर 03 राशि गोवंश(बछड़ा) बरामद किया गया, व 03 अभियुक्त पकड़े गये ।
पकड़े गये अभियुक्तगण 1. पप्पू कुमार पुत्र स्व0 अभयमुनि राम निवासी ग्राम बघौना थाना नरही जनपद बलिया, 2. अनिल खरवार पुत्र राम व्यास खरवार निवासी ग्राम बघौना थाना नरही जनपद बलिया, 3. ओमकार राम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम बघौना थाना नरही जनपद बलिया के कब्जे से 03 राशि गोवंश(बछड़ा), व 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर बरामद किया गया, जो उपरोक्त गोवंश पशुओं को पैदल मारते पीटते एवं क्रूरता पूर्वक बिहार वध हेतु ले जा रहे थे ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 203/23 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad