नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 अगस्त 2023:
वाराणसी 12 अगस्त, 2023; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयासरत है।
इसी क्रम में 11 अगस्त,2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आज़मगढ़ के उप निरीक्षक विक्रम,सहायक उप निरीक्षक लोकनाथ साथ स्टाफ एवं सीआईबी/वाराणसी के सहायक उप निरीक्षक गुलाब वारिश सिद्दी की अपने कर्मचारियों के साथ आजमगढ़ स्थित सुधांशु ज्वेलर्स के संचालक योगेश सेठ पुत्र स्व. दीनानाथ सेठ ग्राम -ठेकमा,थाना-बरदह, जिला- आजमगढ़ उम्र 48 वर्ष को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत 18 यूजर आई डी, 11 अदद रेलवे ई टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह व्यक्ति फर्जी ढंग से विभिन्न व्यक्तिगत के यूजर आई डी बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से तत्काल आरक्षित ई टिकट पर 300-400 रुपये व सामान्य आरक्षित ई टिकट पर 100-200 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था। गिरफ्तार अभियुक्त योगेश सेठ पुत्र स्व. दीनानाथ सेठ ग्राम -ठेकमा,थाना-बरदह, जिला- आजमगढ़ उम्र 48 वर्ष को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत मामले की मामले की जांच सहायक निरीक्षक लोकनाथ गुप्ता, रेलवे सुरक्षा बल,आज़मगढ़ द्वारा की जा रही है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad