नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
05 अगस्त 2023:
बलिया जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास बलिया के मार्गदर्शन में चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी बलिया के सदस्यों ने अगरसंडा स्थित सनबीम विद्यालय में पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अरुण सिंह जी ने कहा कि रेडक्रास मानवता की सेवा के लिये निरन्तर समाज में कार्य करती रहती है तथा पर्यावरण को संरक्षित करने में व लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में भी रेड क्रॉस का अहम योगदान है।
चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस वर्तमान में पूरे विश्व के अंदर जनजागरूकता का कार्यक्रम कर रही तथा इसके माध्यम से आम जनमानस के बीच पर्यावरण,स्वास्थ्य, ब्लड डोनेशन, मानव सेवा के प्रति लोगों को जागरूक कर रही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण रहने से लोग रोग मुक्त रह सकते हैं इसलिए हर व्यक्ति को पेंडो के संरक्षण के साथ साथ पौधरोपण करने में भी अभी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
रेड क्रॉस सदस्यों ने कार्यक्रम के दैरान विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्या को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्पिता सिंह जी , रेडक्रास के आजीवन सदस्य श्याम बाबू रौनिया , नंदिनी सिंह , सृष्टि गुप्ता,अभिषेक राय, सोनू शर्मा, अमरनाथ , विशाल कुमार तथा विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad