दुद्धी ,सोनभद्र|सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आज गुरुवार की 11बजे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन के द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर उन्हें पानी पिलाया उसके बाद स्वयं भी एल्बेंडाजोल की गोली खाकर आमजन से अपील किया कि 1 साल से लेकर 19 साल बच्चों किशोर युवक युवतीयों तक के लोग को विद्यालयों स्कूलों एवं अपने अपने क्षेत्र के आशा आंगनबाड़ियों के द्वारा दवा दिया जा रहा है I
इस दवा के सेवन से पेट की अनेको समस्याए दूर होती है ,और शरीर स्वस्थ रहता है।यह दवा बच्चों के कई बीमारियों को दूर करता है |इस मौके पर नोडल डॉक्टर सुमन जायसवाल ने सभी आए हुए लोगों को 10 अगस्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और बताया साथ ही साथ कई अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय भी लोगों को बताया एवं उन्हें जागरूक किया I
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में बताते हुए लोगों से इस दवा को अवश्य लेने की बात कही ,जिससे वह पेट मे होने वाले कीड़ो की बीमारियों से बच सके| वहीं उन्होंने नगर व गांव के लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील किया और कहा जिन व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और उनका सूची में नाम है वह अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों आशा आंगनबाड़ियों से संपर्क कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपना व अपने परिवार जनों का आयुष्मान कार्ड बनवा लें और इसका लाभ लें ।
इस मौके पर बीसीपीएम सुनीता देवी, रामप्रवेश ,राधेश्याम ,राजेंद्र सहित आशा आंगनबाड़ी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।