उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 जूलाई 2023:
दुद्धी, सोनभद्र।वनों के सिकुड़ते क्षेत्रफल को लेकर सरकार चिंतित हैं और क्षेत्रफल को बनाए रखने के लिए हर साल करोड़ो पेड़ लगाए जाते हैं ताकि धरती हरा भरा रहे।प्रदेश सरकार की आह्वान पर इस समय पूरे प्रदेश में 23 जुलाई से 30 जुलाई तक वृहद पौधरोपण का कार्य चल रहा है।दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने अपनी टीम के साथ लगभग 15 हजार पौधे नन्दन वन सहित नगर क्षेत्र में लगवाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन रविवार को उस वक्त उनका पारा चढ़ गया जब कस्बे में कुछ लकड़ी बेचने वाले बेशकीमती पेड़ों की लकड़ियां लेकर पहुँचे।
उन्होंने लकड़ी बेचने वालों को सख्त लहज़े में समझाया कि सरकार हर साल पेड़ लगवा रही हैं और अभी हमलोग कल ही पौधरोपण किए हैं लेकिन एक तरफ पौधरोपण और दूसरी तरफ पेड़ों का दोहन तो ऐसे में आखिर धरती पर हरियाली कैसे आएगी।उन्होंने लकड़ी बेचने वाले कई पुरूष महिलाओं को चेताया कि यदि जलौनी लकड़ी के नाम पर पेड़ो को काटा जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी।लकड़ी बेचने आए कई महिलाओं को समझाया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं ताकि महिलाओं को धुंआ न खाना पड़े।इससे काफी हद तक पेड़ों के कटान पर रोक लगी है लेकिन अभी भी कई ऐसे नासमझ लोग हैं जो थोड़े से लालच में आकर हरे पेड़ों की कटाई करते हैं और उसको कस्बे में बेचने के लिए आते हैं।
उन्होंने लकड़ी खरीदने वाले होटल संचालकों को भी चेताया है कि यदि हरे पेड़ों की लकड़ियों को खरीदते हैं तो वे भी दोषी माने जाएंगे, क्योंकि अगर होटल संचालक लकड़ियों को खरीदना बन्द कर दें तो आधी लकड़ी कटान स्वयं रुक जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि लकड़ी कटान नही रुकी तो होटलों पर भी छापेमारी की जाएगी और जिस होटल पर लकड़ी पायी जाएगी उसके खिलाफ नगर पंचायत द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा।
इनसेट –
लकड़ी बेचने वालों को रोजगार जोड़ने की आवश्यकता
दुद्धी, सोनभद्र।नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रेमी कमलेश मोहन ने कहा कि लकड़ी काटने व बेचने वाले गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है, इससे लकड़ी का कटान रुकेगा और गरीब परिवार को रोजगार मिलेगा,क्योंकि ऐसा देखा जाता है कि गांव की गरीब महिलाएं रोजगार की अभाव में जंगलों से बेशकीमती लकड़ियों को काटकर बेचने पर मजबूर हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि खोखा, करहिया, बहेराडोल,गढ़दरवा,हथवानी सहित अन्य गांवों के ग्राम प्रधान ऐसे लोगों को चिन्हित करें और रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि जंगल बचाने के लिए जहां भी हमारी सहयोग की जरूरत होगी मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad