उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जूलाई 2023:
दुद्धी – राष्ट्रीय व्यापार मेला बेस्ट आफ इंडिया एक्सपो का उद्घाटन चेयरमैन ने फीता काटकर किया दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान दुद्धी पर राष्ट्रीय व्यापार मेला बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा फीता काटकर किया गया, तत्पश्चात भगवान गणेश का पूजन अर्चन विधि विधान से किया गया l
मेला आयोजन प्रबंधक अभिनव तिवारी व अजय उपाध्याय नें नगर पंचायत अध्यक्ष को बुकें साल भेंट सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया l तदुपरांत नगर पंचायत चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन ने विहंगम सावन के मेले में लगे दुकानों का अवलोकन किया l
मेले में महिलाओं एवं पुरुषों, बच्चों के लिए रेशमी, सूती जींस, चटाई पर्दे सहित विभिन्न प्रकार के कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन का सामान, आयुर्वेद की जड़ी बूटी,अचार, जूते चप्पल, खिलौने,छोटे झूले आदि विभिन्न प्रकार के दुकानों से सजी मेला का अवलोकन उपरांत शुभकामनाएं नगर अध्यक्ष द्वारा ज्ञापित की गई l
साथ में भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय एडवोकेट, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल,राजेश जायसवाल,प्रेम नारायण सिंह,सभासद निरंजन कुमार, धीरज जायसवाल, आमेश कुमार अग्रहरी, शाहिद अहमद, सभासद प्रतिनिधि आनंद कुमार अग्रहरि, मोहित अग्रहरी, अंका भारती, अन्नू शाह, सोनू खान आदि लोग मौके पर मौजूद रहे l
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad