उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जूलाई 2023:
कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा एक टेम्पो दो बाइक दबें दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत दिनाक 20 जुलाई 2023 को सायंकाल 5 बजे ट्रक न0 JH 09 Q7605 जिसपर कोयला लदा हुआ था I
जो ग्राम दुम्हान में कमलेश पुत्र रामबृक्षके घर के सामने पलट गया, जिससे वाहन स्वामी कमलेश कुमार के एक टेम्पो व दो मोटर साईकिल दब गई है ।
ट्रक चालक को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad