डूब गांव से पुनर्वास कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालय भिसुर को शिफ्ट करने की मांग तेज
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जूलाई 2023:
दुद्धी, सोनभद्र।कनहर सिंचाई परियोजना अमवार का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के साथ ही डूब क्षेत्र को भले ही शासन प्रशासन ने खाली करा दिया है मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस गांव के अधिकांश लोग पुनर्वास कॉलोनी अमवार जा चुके हैं उस गांव में आज भी विद्यालय का संचालन नाम मात्र के बच्चों के साथ संचालित है जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
बकायदे उस गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज भी एक प्रभारी सहित 4 लोग कार्यरत हैं जबकि पढ़ने वालों की संख्या इकाई अंक में सीमित है।ऐसा ही दुद्धी तहसील तथा बभनी शिक्षा क्षेत्र का एक विद्यालय हैं प्राथमिक विद्यालय भिसुर।जहाँ के अधिकांश आबादी पुनर्वास कॉलोनी या अन्यत्र जा चुकी हैं लेकिन विद्यालय आज भी संचालित है।स्कूल संचालन की पड़ताल की गई तो अध्यापकों का कहना है कि जब गांव में कोई है ही नही तो बच्चा कहां से लाए ? गांव खाली होने के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन जब तक कोई आदेश नही मिलता तब तक हमलोग स्कूल कैसे छोड़ सकते हैं।
स्कूल को पुनर्वास कॉलोनी अमवार में शिफ्ट करने के लिए ग्राम प्रधान दीनानाथ तथा सत्यदेव यादव एडवोकेट ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर स्कूल को पुनर्वास कॉलोनी में शिफ्ट करने की मांग की है,लेकिन आज भी नाम मात्र के बच्चों के साथ स्कूल का संचालन करवाना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने कहा कि इस सम्बंध में सूचना मंगवा कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad