उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 जूलाई 2023:
(दुद्धी)सोनभद्र= भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्र में स्थापित व विश्व के लोकप्रिय नेता ,यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में चल रही सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी के यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल केन्द्र में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई कि गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक सम्पदा व संसाधन संपन्न होने के बावजूद उत्तर प्रदेश लंबे समय तक अदूरदर्शी नेतृत्व के कारण अव्यवस्था एवम अराजकता का शिकार रहा।शासन प्रशासन में माफिया,अराजक और भ्रष्ट तत्वों का बोलबाला होने के कारण किसान, युवा, बेरोजगार, व्यापारी,उद्यमी ,महिलाए सहित समाज का हर वर्ग परेशान था।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर थी और प्रशासनिक अराजकता चरम पर थी। वर्ष 2017 के विधानसभा के चुनावो में अभूतपूर्व सफलता के फलस्वरूप देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश की सेवा के लिए योगी आदित्यनाथ जी पर भरोसा कर उनके नेतृत्व में यूपी की बागडोर सौंपा जिस पर खरे उतरते हुए योगी जी ने अपनी अप्रतिम प्रशासनिक कौशल एवम दूरदर्शिता से प्रदेश में केवल कानून का राज व अमन चैन तो कायम किया ही ,साथ ही प्रदेश की जर्जर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर सर्वसमावेशी विकास के मार्ग को भी प्रशस्त किया। साथ में पुनः 2022 में भी योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में पुनः यूपी की बागडोर सौंपकर खरा उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त बाते भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर प्रशिक्षुओं को जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के निवेशकों को यह उत्तर प्रदेश अपने बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर ,पारदर्शी नीतियों एवम अपार सहूलियतों की वजह से आकर्षित कर रहा है।
औद्यौगिक घराने यहां अपने निवेश को सुरक्षित एवम उर्ध्वगामी मानकर उत्साह पूर्वक निवेश कर रहे हैं जिसका ज्वलंत प्रमाण फरवरी में आयोजित हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की अपार सफलता है। इस समिट में देश दुनिया के 25000 निवेशकों ने प्रतिभाग किया।10 देशों ने कन्ट्री पार्टनर के रूप में तथा 40 देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने समिट में सहभागिता की,। निवेशकों के निवेश करने से यूपी में रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना बढ़ रही है ।
युवा बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की काम सरकार कर रही है।साथ ही किसान ,महिलाए, छात्राएं, व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आलोक कुमार, काजल कुमारी, मांनमती,प्रियंका सिंह, पुष्पा, सीमा, सुनीता सिंह,विनोद कुमार,सौरभ सिंह, संजू कुमारी, प्रिया भारती,रामराज, रूबी कुमारी, सतेन्द्र कुमार, नीलम कुमारी सहित लगभग 50 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad