उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 जूलाई 2023:
स्थानीय तहसील मुख्यालय दुद्धी से सटे धनौरा गांव आज नवागत उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम व दुद्धी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा मे कच्ची शराब बनाने के लिए रखी हुई लहन को नष्ट किया, एवं कच्ची शराब भी बरामद किया |
![](https://www.bharatmirror.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-17-at-5.14.22-PM-1024x576.jpeg)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय ने बताया कि सूचना मिली की धनौरा गांव में कच्ची शराब बनाई जाती है । इसी क्रम में छापेमारी की गई तो वहां पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लिए रखी लहन को नष्ट किया गया एवं कच्ची शराब भी बरामद हुआ
![](https://www.bharatmirror.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-02-03-at-3.49.21-PM-1-55-1024x585.jpeg)
| इस दौरान वहां मौजूद प्रभारी निरीक्षक दुद्धी नागेश कुमार रघुवंशी ने ग्रामीणों को चेताया की कच्ची शराब बनाना एवं बेचना पूरी तरह गैरकानूनी है पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी | इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी, आबकारी निरीक्षक रवि नंदन कुमार, कस्बा इंचार्ज दुद्धी संजय सिंह, अमवार चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव, महिला एस आई सविता सरोज सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे ।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
![Poojan Studio](https://www.bharatmirror.in/wp-content/themes/goodnews5/images/poojan_studio.jpeg)