मच्छरदानी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिले
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 जूलाई 2023:
दुद्धी, सोनभद्र। कस्बे के पड़ोसी गांव ग्राम सभा जाबर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रामीणों को निःशुल्क मच्छरदानी बांटी गई। पहली से 31 जुलाई तक चल रहे संचारी रोग अभियान के तहत मच्छरों से बचाव हेतु सरकारी इमदाद के रूप में वितरित की गई मच्छरदानी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी अंतर्गत पड़ने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र जाबर के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय स्कूल, शाहपुर व ग्राम सचिवालय पिपरडीह में कुल 965 ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि जाबर में कुल 965 व फुलवार गांव में 1665 मच्छरदानी यानी कुल 2630 मच्छरदानी वितरण तीन चरणों में किया जाना है। मच्छरदानी वितरण में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जिन घरों में छोटे बच्चे हैं, उन को प्राथमिकता दी जा रही है।
फुलवार उपकेंद्र पर भी एक-दो दिन में मच्छरदानी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंजना देवी, श्याम बिहारी, बीपीएम संदीप सिंह, एलटी सीताराम, एएनएम मनोरमा, सीएचओ मधु सहित आशा व भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad