उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 जूलाई 2023:
दुद्धी, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित ब्लड बैंक में मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ब्लड चढ़वाने वाले मरीजों से 200 की वसूली बीटी (ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेट) सेट के नाम पर की जा रही है। हालांकि विभाग द्वारा खून चढ़ाने वाली इस पाइप को निःशुल्क मुहैय्या कराए जाने का प्राविधान है। जनपद में स्थापित दो ब्लड बैंको में जिला मुख्यालय पर बीटी सेट निःशुल्क मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है जबकि दुद्धी ब्लड बैंक में इसके नाम पर संविदाकर्मी द्वारा अवैध पैसा वसूल जा रहा है। मरीजों में सलमा बानो, मोनू, सेराज खान आदि ने बताया कि ब्लड बैंककर्मी ने 200 मांगा तो हम लोगों ने समझे कि सरकारी फीस होगी। मगर कोई रसीद नहीं दी गई।
दुद्धी नगर में युवाओं की एक टीम ने, जो मुफ्त में रक्तदान कर दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं।
सेवा का जुनून लिए दुद्धी के युवाओं ने ब्लड डोनेट करने के लिए बाकायदा दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस नामक 367 लोगों की वाट्सएप ग्रुप बना रखा है। जरूरतमंदों के लिए ये उत्साही युवा इंसान की शक्ल में फरिश्ते जैसे उतर आते हैं। नगर की निजी संस्था जो बेहद सवाब और पुण्य का काम करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है वहीं सरकारी तंत्र के लोग जिन्हें अपनी ऊपरी आमदनी के आगे मानवता और उच्चाधिकारी सभी बौने नजर आते हैं।
इस बावत केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि सीएमएसडी स्टोर से बीटी सेट की डिमांड की गई है। पहले भी ब्लड बैंक के संविदाकर्मी द्वारा अपने स्तर से बीटी सेट मरीजों को बेचने की शिकायत मिली थी जिस पर उसे नोटिस दे तत्कालीन सीएमओ को भी कापी भेजी गई थी, लेकिन सुधार नही आया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर मरीजों से पैसा लिया गया है तो उक्त संविदाकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad