उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 जूलाई 2023:
सोनभद्र जनपद कें दुद्धी तहसील अंतर्गत मुंसिफ कोर्ट परिसर में शादीशुदा युवक द्वारा प्रेम जाल में फांसकर शोषण को लेकर युवती अपने मां बाप के साथ पहुंचकर प्रेमी की कलाई मजबूती से पकड़ कर हंगामा करने लगी l सूत्रों की माने तो युवक पूर्व से शादीशुदा है और प्रेमीका के उम्र की उसकी लड़की बताई जा रही है l
कोर्ट में हंगामा देख अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया l दोनों अनुसूचित जाति व जनजाति कें बताए जा रहे हैं l ज्ञात कराना है की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लव जेहाद, मानसिक, शारीरिक शोषण युवतियों का किया जाना जैसे आम बात हो गई है l
अपराध को कम करने के लिए ग्रामीण अंचल में टेलीफिल्म एवं एनजीओ के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों को लेकर जन जागरूकता, भड़काऊ आपत्तिजनक वेशभूषा परिधान पहनावे पर अभिभावकों द्वारा रोक आदि द्वारा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम कुछ कम किया जा सकता है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad