नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द के निर्देशन शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 16.07.2023 को थानाध्यक्ष श्री मन्तोष सिंह मय फोर्स द्वारा विभिन्न मामलों में झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले कुल 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 151/107/116 Cr.Pc. के तहत चालान की कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad