नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.07.2023 को प्र0नि0 बांस़डीह श्री योगेन्द्र प्रसाद सिहं मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मु0न0 3757/12 गतिराम बनाम काशीनाथ धारा 147/148/323/324/504/506 भादवि0 थाना बांसडीह बलिया में मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट संबंधी 07 नफर वारण्टी अभियुक्तो के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad