नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
12 जूलाई 2023:
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 10 जुलाई,2023 को रेलवे सुरक्षा बल,भटनी के उप निरीक्षक अरविन्द कुमार साथ कांस्टेबल धनंजय प्रताप राव और अनुराग प्रताप सिंह सभी सीआईबी/भटनी, तथा राजकीय रेल पुलिस/भटनी के हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल वर्मा तथा हेड कांस्टेबल अरविंद यादव रेलवे स्टेशन भटनी पर निगरानी गस्त व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 05 के पूर्वी छोर पर संदिग्ध हालत 08 व्यक्तियों को 12 पिट्ठू बैग/ झोले को ले जाते देखा गया,जिन्हे रोककर पुछताछ किया गया सभी को बिना किसी अधिकार पत्र / टिकट के स्टेशन पर उपस्थित होना पाया गया ।
उन्होंने अपना नाम क्रमशः सोनू तिवारी निवासी ग्राम व पोस्ट – विठुना, थाना बसंतपुर जिला सिवान, सूरज कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट जुड़कन थाना हुसैनगंज जिला सिवान, मनीष कुमार निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पोस्ट दरियापुर थाना दरियापुर जिला छपरा, जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम रहीमापुर पोस्ट बिदुपुर थाना बिदुपुर जिला वैशाली, विकास कुमार निवासी ग्राम पहलेजा दियरा पोस्ट सोनपुर थाना सोनपुर जिला छपरा , धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम फलेजाशापुर पोस्ट व थाना सोनपुर जिला छपरा, आशीष कुमार निवासी ग्राम टिकरी पोस्ट हुसैनगंज थाना हुसैनगंज जिला सिवान,प्रदुम तिवारी निवासी ग्राम /पोस्ट पिपराशुक्ला थाना खुखुंदू जिला देवरिया ने पूछताछ के दौरान बताया कि बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित होने के कारण उत्तर प्रदेश के इलाकों से शराब लेकर रेल /बस के माध्यम से शराब को बिहार राज्य में ले जाकर अधिक कीमत लेकर बेच देते हैं। मौके पर उनके पास से 12 बैग/झोले बरामद हुए।
जिनको चेक करने पर 19 अदद Royal stag Whisky 750 ML, 12 अदद Royal stag Whisky 375 ML,48 अदद Budweiser Beer 500 ml, 72 अदद Hayward beer 500 ML, 331 अदद whisky officer’s choice टेट्रा पैक 180 ML सभी कीमती 73160/- रुपये का बरामद हुआ। आठों व्यक्तियों को रेल अधिनियम की धारा 147 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत हिरासत लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों अपराध का तरीका- बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब तस्करी कर ले जाकर अवैध रूप से बेचकर धन उगाही करना पाया गया । रेलवे सुरक्षा बल भटनी द्वारा क्राइम सं 312 /23 से 319/23 U/S 147 R Act dt 10.07.23 तथा राजकीय रेल पुलिस / भटनी द्वारा अपराध सं – 10 /23 से लगायत 17/23 U/S 60 Exise Act, मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम S/V सोनू तिवारी आदि क्रमशः दिनाँक – 10.07.23 पंजीकृत किया गया है।
इसी क्रम में 09 जुलाई, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या 11123 से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में 08 जुलाई, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर, अपराध आसूचना शाखा बनारस एवं राजकीय रेलवे पुलिस, औंड़िहार द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एक व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। 08 जुलाई, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, नकहा जंगल को प्लेटफार्म संख्या 01 पर 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 08 जुलाई, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या 12560 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया ।
यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 08 जुलाई, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा रेलवे स्टेशन कप्तानगंज से यात्री का छूटा एक पर्स बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर पर्स को उसे सुपुर्द किया गया I
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad