नीता लिंबाचिया, अमदावाद
०१ जून २०२३:
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि माहेश्वरी समाज का वंशोत्पति दिन माना जाता है। उसी के उपलक्ष में महेश नवमी का पर्व हर एक माहेश्वरी परिवार धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष भी मणिनगर माहेश्वरी जिला सभा एवं मणिनगर माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त प्रयासों से दिनेश हॉल में इस पावन पर्व पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नृत्य नाटिका “शिव जी का कलयुग में अवतरण ” को बखूबी रूप से दर्शाया गया ।वर्तमान समय में फैली सामाजिक कुरीतियों को इस नाटिका के द्वारा करारा जवाब दिया गया । मानव जाति द्वारा किया गया प्रकृति का हनन इस मुद्दे को भी बखूबी दर्शाया गया।
शिवजी से जुड़ी कई मान्यताओं की वास्तविकता को लघु नाटक के रूप में समझाया गया। हर एक विषय के अनुरूप डांस परफॉर्मेंसेस भी दिए गए ।120 से भी अधिक पार्टिसिपेंट्स ने पूरे महीने, इतनी गर्मी में भी तन तोड़ प्रैक्टिस की थी इस नाटिका को आकार देने में । 700 से भी अधिक माहेश्वरी बंधु गण की उपस्थिति ही कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है । महिला मंडल ने शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों का हूबहू निर्माण किया । जिसकी शोभा देखते ही बनती थी। मणिनगर महेश रत्न अवार्ड के लिए श्री सुरेश जी दमानी का चयन किया गया ।जो कि संस्था से 25 सालों से भी अधिक समय से जुड़े हुए हैं और संस्था के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है।
मणिनगर महेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री अशोक जी बागड़ी ने सबका स्वागत सत्कार किया और ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का आह्वान किया । मणिनगर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अवनी जी माहेश्वरी ने नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया और सभी महेश्वरी परिवारों को एकजुट रहने का निवेदन किया । गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश जी मुंदड़ा एवं संगठन मंत्री श्री राजेन्द्र जी पेडीवाल,, अहमदाबाद जिला सभा के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश जी कासट एवं मंत्री श्री अरविंद जी जाजू,,अ.भा.मा.म.मंडल , मध्यांचल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी कलंत्री एवं समाज के कई अग्रणी यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मंत्री अंशुल जी सोमानी ने और महिला मंडल के मंत्री श्रीमती भारती जी दलाल ने कार्यक्रम को साकार करने वाले सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया । श्री राधा मोहन काबरा और श्रीमती अवनी माहेश्वरी ने बखूबी मंच संचालन किया ।लजीज भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बड़ी सुचारू रूप से मंच व्यवस्था को संभाला मनीष चांडक, दिनेश भूतड़ा, पवन राठी ,मनीष भूतड़ा, मनीषा सांवल, ललिता झंवर और प्रिया मुंदड़ा ने। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुरेश चांडक,, सुनील बिसानी, जगदीश बिसानी ललित मेहता, ज्योति चांडक एवं लता शारडा ने अपना योगदान दिया। 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियां बनाने में तारा दमानी, राजश्री बागड़ी ,कोकिला डागा, मधु सोमानी एवं कमिटी की सभी बहनों ने अपना अमूल्य समय दिया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #maninagarmaheshwaridistrictsabha #maninagarmaheshwarimahilamandal #ahmedabad