उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जून 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में प्रधान के घर के समीप एक घर से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने धर दबोचा पकड़े गए I
अभियुक्त बृजलाल को आबकारी एक्ट की धारा में 60 में चालान किया गया I
इस मौके सीओ दद्दन सिंह गोंड ,आबकारी इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ,क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ,महिला सब इंस्पेक्टर सविता सरोज मौजूद रहीं I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad