उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
08 जून 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र तहसील मुख्यालय से पिपरी अपने आवास जा रहे उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने गुरुवार की शाम 5 बजे रजखड़ तिराहे के पास एक अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहे टिपर को जांच के दौरान पकड़ लिया ,वहीं दूसरी ओर चालक प्रपत्र अभाव में वाहन को छोड़ मौका देख फुर्र हो गया I
ऐसा देख उपजिलाधिकारी ने वाहन के पास एक होमगार्ड तैनात कर वहां से निकल लिए ,उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि एक अवैध गिट्टी लदा टीपर को उन्होंने जांच के दौरान पकड़ा है I बताया कि वाहन छोड़ चालक फरार हो गया है ,जब चालक आता है तो वाहन को कोतवाली में खड़ा करा कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी|बता दे कि इन दिनों दुद्धी डाला से अवैध गिट्टी का परिवहन जोरों से हो रहा है I
जिससे सरकार को भारी पैमाने पर राजस्व की नुकसान हो रहा है ,इस काम में कुछ दलाल लगे हुए है जो जगह जगह तैनात रहकर अधिकारियों के लोकेशन में खड़े रहते हैं|ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया टिपर का नम्बर UP72BT5080 है जिससे नियमित बिना परमिट एक दलाल द्वारा गिट्टी क़स्बे में मंगवाया जाता है और सरकारी राजस्व को चुना लगाया जाता है |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad