ब्रह्माकुमारीज, महादेव नगर सबज़ोन एवं यूथ विंग द्वारा आयोजित Y20 कार्यक्रम अंतर्गत
वॉक फॉर पीस (5 किमी)
तारीख 11 जून 2023, रविवार, सुबह 5:45
गुजरात विद्यापीठ खेलकूद संकुल
जिनकी उम्र 15 से अधिक हैं वे वॉक में सम्मिलित हो सकते हैं।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
- यह कार्यक्रम भारत सरकार के G20 कार्यक्रम अंतर्गत है। (आपको ब्रोशर भेज रहे हैं।)
- संस्थान के युवा ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- संस्थान के युवा अपने यूनिफॉर्म में आ सकते हैं।
नोट : युवाओं से नम्र निवेदन है की मर्यादा पूर्वक ड्रेस में ही आए।
- संस्थान के बैनर के साथ जुड़ सकते हैं।
- संस्थान के युवाओं के साथ संस्थान के कोऑर्डिनेटर को आना आवश्यक है।
वॉक फॉर पीस में क्यों जुड़े?
- शांति को बढ़ावा देने के लिए
- मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए
- सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने के लिए
- शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए
- सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के लिए
आइए, हम सब जुड़े।
सभी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 👇🏻
tinyurl.com/BKYW-Y20Run
संस्थानों के लिए , ग्रुप रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक👇🏻
http://tinyurl.com/BKYW-Y20RunInst
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #brahmakumaris #bkyw-y20run #ahmedabad