नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
30 जून 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस. आनन्द द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान मे,
आज दिनांक 29.06.2023 को थाना कोतवाली के उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप मय फोर्स द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त भगवान यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया को सम्बन्धित वारण्ट मु0न0 28/23 सरकार बनाम भगवान यादव वै0 धारा 60 आब. अधि0 थाना कोतवाली बलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad