नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
09 जून 2023:
बलिया जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने ‘नया सवेरा’ योजना के अंतर्गत दुबहड़ ब्लॉक के 5 गांवो को बाल श्रम मुक्त घोषित करने के संबंध में बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की।
बैठक में बच्चों को बाल श्रम से कैसे रोका जाए इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला समन्वय महिला शक्ति की सदस्य से चर्चा की और उन्हें निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करें और बाल श्रम रोकने के लिए लोगों को प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने इसी के बाबत वन स्टॉप सेंटर के संबंध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में बाल श्रम रोकने से संबंधित वन स्टॉप सेंटर कार्यरत नहीं है तो उनके कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 के आंकड़ों के अनुसार चिन्हित ग्रामों को बाल श्रम मुक्त घोषित करना एवं कामकाजी बच्चों का शैक्षणिक एवं आर्थिक पुनर्वास करके उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हम सब का लक्ष्य है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के अतिरिक्त बाल श्रम उन्मूलन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad