नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 जून 2023:
बलिया माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अशोक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.06.2023 को वन बिहार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव श्री सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में बताया कि वृक्ष लगाना ही हमारी जवाबदारी नहीं है अपितु उनका संरक्षण करना भी आवश्यक है जिससे हमें ऑक्सीजन मिलती है।
इस कोरोना महामारी के समय में आक्सीजन की आवश्यकता को भी हमने जाना है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की पूर्ति एवं पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हम वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगायें। उन्होंने जनपद वासियों से वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण के प्रयास किये जाने की अपील की। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान वी0 के0 आनंद प्रभागीय निदेशक, राजेश कुमार श्रीवास्तव, शंकर नाथ सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अमित कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी , जयशंकर प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता हंसराज तिवारी, एजाज अहमद, भूपेंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह, अखंड प्रताप सिंह एवं अजय कुमार उपस्थित रहें।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad