नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
06 जून 2023:
बलिया श्रम विभाग व यूनिसेफ के द्वारा ग्राम पंचायत नगवां विकासखंड दुबहर में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का मुख्य विषय बाल तस्करी, कम उम्र में बच्चों की शादी न करने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना था।
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की बच्चों की बाल तस्करी रोकने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग किया जाए साथ ही लड़कियों की कम उम्र में शादी न की जाए। लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि सब को जागरूक किया जाए और प्रशासन के साथ सहयोग किया जाए।
बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, पंचायत सहायक कुमारी वंदना, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र, DTRP नीरज शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी व सचिव पुलिस विभाग व अन्य ग्रामीण जन सहायक अध्यापक दिव्या गुप्ता, आंगनवाडी सदस्य मंजू पाठक, कांति गुप्ता, संजू देवी, आशा कुमारी, आशा बहू रमा देवी व संस्कार की टीम उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad