नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
०२ जून २०२३:
बलिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के 14 इंडिकेट्रों के आधार पर राज्य स्तर से हेल्थ डैश बोर्ड तैयार किया जाता है जिसके आधार पर जनपद की रैंक बनती है। जनपद बलिया की रैंक माह में फरवरी में 74 थी, मार्च में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा अत्यंत नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया था कि स्वास्थ्य विभाग पिछड़े हुए इंडिकेट्रो पर विशेष ध्यान दें। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए और जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा समीक्षा कराई जाए।
उक्त के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जा रही है तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा डेटा की गुणवत्ता पूर्ण फीडिंग पोर्टल पर कराई जा रही है। परिणाम स्वरूप मार्च में जनपद की रैंक 65 तथा अप्रैल में 28 रैंक प्राप्त हुई।
इस में स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक तथा जनपद की टीम द्वारा अच्छा कार्य किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की गई और बधाई दी । साथ ही निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad