उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
27 मई, 2023:
दुद्धी /सोनभद्र|दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर 2 रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य सड़क बिहारी लाल के मकान के पास शुक्रवार की सुबह एक नग्नावस्था में लगभग 36 वर्षीय युवक का शव सड़क पर मृत अवस्था में मिला I
जब बिहारीलाल अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति का शव सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे देख वह अवाक रह गए और आसपास के लोगों को चीख-पुकार कर बुलाया| सूचना पहुंचे पास के ही एक ठेकेदार ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी थोड़ी देर बाद पहुंची डायल 112 ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया ,सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा दिग्विजय सिंह ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ शव को कब्जे में ले काफी देर तक शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन विक्षिप्त मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी, वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि यह कई दिनों से क्षेत्र में नग्न अवस्था में घूम कर जीवन यापन कर रहा था I
जिसकी आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीं शव की शिनाख्त के दौरान देखा गया कि विक्षिप्त नग्न अवस्था में है और उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है ,जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि मृतक को सर पर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत किन कारणों से हुई है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा । पुलिस शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जी भेजवा दी और अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई I
bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad