उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 मई, 2023:
विंढमगंज/ सोनभद्र थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरतीडोलवा के सरहवापानी जंगल में गोवध के लिए ले जाए जा रहे 20 बैल और 1 सांड कुल टोटल 21 अदद बैल पकड़े गए उन्हें स्थानीय थाना पर लाकर रखा गया और उसमें संलिप्त लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायलय भेजा गया I

गिरफ्तार अभियुक्त गण_ (1)अलमुदिन अंसारी पुत्र स्वर्गीय फरीद अंसारी निवासी ग्राम सोनडीहा थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड,(2) फारुख खान पुत्र नजीम खान निवासी ग्राम चेचरिया थाना नगर उंटारी गढ़वा झारखंड,(3) इकबाल खान पुत्र स्वर्गीय मुस्तकीम खान निवासी ग्राम बिशुनपुर थाना नगर उंटारी गढ़वा, झारखंड (4) पप्पू खरवार पुत्र बुधनाथ खरवार निवासी ग्राम कोटा टोला ढेरहवा

थाना चोपन सोनभद्र,(5) झोमि भुइयां पुत्र समराज भुइयां निवासी ग्राम बिशनपुर थाना नगर उंटारी जिला गढ़वा झारखंड, को कार्रवाई करते हुए धारा के अंतर्गत माननीय न्यायालय भेजा गया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
 
         
                                                                                               




