उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
24 मई, 2023:
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी बेटी की जबलपुर ससुराल में मौत के घाट उतार कर पंखे से लटका दिया गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन लाडली कें रो रो कर बुरा हाल है l घटना की सूचना पर परिजन जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कस्बे के वार्ड नंबर 11 एच एच आर मेगा मार्ट के स्वामी मोहम्मद निजामुद्दीन की पुत्री की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जबलपुर में शादी हुई थी I
बताया जाता है कि बीती रात पुत्री से घरवालों की बातचीत हुई जिसमें सब ठीक था लेकिन रात्रि करीब 12:00 बजे बिटिया को ले जाने और मौत होने की खबर ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा लड़की के परिजनों को मिली तो परिजन आवाक और सन्न रह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर में और मोहल्ले में सभी लोग गमजदा है। एक स्वर से लोगों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जबलपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम भी हो चुका है।
जबलपुर से परिजनों द्वारा शव लेकर लाया जा रहा है। आज रात्रि करीब 10:11 बजे आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। घटना को लेकर नगर वासियों गहरा आक्रोश और दुःख है। नगर वासियों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग किया है। लोगों को इस बात पर मानों विश्वास ही नहीं हो रहा है कि लाडली का व्याह हुए 1 वर्ष कुछ माह हुए ही थे कि ऐसी घटना ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया l शानो शौकत से अपनी लाडली पुत्री का धूमधाम से विवाह किया था l सूत्रों की माने तो 4 माह का नन्हा बच्चा भी हैं बच्चे के जन्म होने पर फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं एक करोड़ रुपए की मांग रस्म का हवाला देते हुए मांगी जा रहीं थीं l
मृतक समीरा परवीन का निकाह मार्च 2022 में हुआ था, और सामर्थ के अनुसार व्यापारी द्वारा कई लाख रुपए नगद एवं ऐसो आराम की सारी चीजें दहेज में दिया था l शादी गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी क्षेत्र जबलपुर मध्य प्रदेश में हुआ था l व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है l और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad