उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 मई, 2023:
दुद्धी, सोनभद्र।चुनाव चाहे त्रिस्तरीय पंचायत की हो या नगर निकाय की अथवा लोकसभा या राज्यसभा हर जगह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता देखने को मिल ही जाती हैं। ग्राम पंचायत चुनाव के भले ही दो साल से अधिक का वक्त बीत गया हो मगर कई गांवों में अभी भी चुनावी प्रतिद्वंदिता जारी है।ऐसे ही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का शिकार दुद्धी ब्लॉक की घिवही गांव की एक केयर टेकर महिला हो गई। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का शिकार महिला समुदायिक शौचालय केयर टेकर के कार्य से हटाए जाने को लेकर महीनों से ब्लॉक सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही हैं I
लेकिन अभी तक उस गरीब विधवा महिला को न्याय नहीं मिला जिससे वह आज भी न्याय के लिए दर दर भटक रही है।खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने वाली समुदायिक शौचालय केयर टेकर विधवा महिला चंद्रावती नामक महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते बिना कोई कारण बताए हमें केयर टेकर का कार्य करने से हटा दिया गया और जबर्दस्ती एक दूसरी महिला का चयन करते हुए चाभी दे दी गई तब से ही मैं न्याय के लिए लगातार गुहार लगा रही हूँ।
महिला का कहना है कि उपयुक्त स्वतः रोजगार सोनभद्र ने 13 मार्च 2023 के रिपोर्ट में यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश जारी किया है लेकिन ग्राम प्रधान और आजीविका मिशन के अधिकारी अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि शासन द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हर गांव में बने सामुदायिक शौचालय देखरेख हेतु समूह से एक महिला का चयन किया गया है,जो गांव में बने सामुदायिक शौचालय पर केयर टेकर का कार्य करती हैं, जिसका मानदेय ग्राम पंचायत देती है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पहली बार चयनित महिला को क्यों हटाया गया ? जबकि ग्राम पंचायत ने ही चयन किया और पुनः आखिर किस कारण से ग्राम पंचायत को हटाना पड़ा।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad