उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 मई, 2023:
विंढमगंज /सोनभद्र हरपुरा ग्राम पंचायत में बीती रात लगभग 1:00 बजे रामलीला ग्राउंड में खड़ा लोहिया रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसके कारण रोडवेज बस धू-धू कर जलने लगा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया ,बस में सोए बस के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार व कंडक्टर अनिरुद्ध बाल-बाल बच गए। सुबह मौके पर पहुंचे एआरएम सोनभद्र विश्राम प्रसाद ने जांच कर थाने में लिखित सूचना देने की बात कही। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि रात्रि को ही ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर विंढमगंज पुलिस पहुंची थी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था संबंधितों के द्वारा प्रार्थना पत्र मिलने के बाद त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के अति दुरूह, जंगल व पहाड़ों से घिरा झारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित बैरखड, बरखोरहा, हरपुरा, छतवा, छतरपुर के ग्रामीणों की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लोहिया रोडवेज बस की सेवा प्रतिदिन बैरखड से बनारस तक के लिए बीते कई वर्षों से चालू किया गया था जिससे प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जिला समेत बनारस तक का सफर इस बस से किया करते थे , नित्य की भांति बीती रात हरपुरा ग्राम पंचायत के रामलीला ग्राउंड में ड्राइवर रोडवेज बस को खड़ा करके सो गया। रात्रि को आग लग जाने की घटना से रोडवेज बस कर्मी सहित ग्रामीणों में काफी दुख व्याप्त है।
मौके पर मौजूद ड्राइवर धर्मेंद्र प्रसाद व कंडक्टर अनिरुद्ध ने बताया कि रोज की भांति बनारस से रात्रि लगभग 10:30 बजे बैरखड तक के यात्रियों को लेकर के आने के पश्चात हरपुरा ग्राम पंचायत में स्थित रामलीला ग्राउंड में बस खड़ा कर खाना खाने के पश्चात बस में ही सो गए, देर रात्रि लगभग 1:00 बजे बस जलने से उन्हें घुटन महसूस होने लगा तब देखा कि बस में आग लग गई है ,हल्ला करने के पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया तब तक बस बुरी तरह से जल चुकी थी आज सुबह आए एआरएम सोनभद्र विश्राम प्रसाद ने कहा कि बस में किन परिस्थितियों में आग लगी कहा नही जा सकता, वहीं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रार्थना पत्र के तहत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके बस में आग किन परिस्थितियों में लगी घटना का गहन जाँच की जाएगी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad