उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 मई, 2023:
दुद्धी / सोनभद्र| शनिवार को डी० आर० सिनेमा में श्री बजरंग दल के द्वारा ‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म को 60 बहनों को निःशुल्क दिखाया गया जिसकी निःशुल्क टिकट बिहिप बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उपलब्ध करा कर सभी बहनों को फ़िल्म दिखाकरखुद भी फ़िल्म देखी और बहनों को जागरूक किया गया|
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा व्यक्तिगत ऐसा मानना है कि, यह एक फ़िल्म नहीं बल्कि सत्य कथाओं पर आधारित आतंकवाद की वास्तविकता है, जिसमें अभिनेत्री अदा शर्मा जी ने अपने कुशल अभिनय के माध्यम से हमारी बहन-बेटियों के साथ हो रहे हैं षड्यंत्र को बखूबी उजागर किया गया है|
सिनेमा के माध्यम से हमारे समाज को आतंकवाद गतिवधियों से सचेत कर रही इस अदभुत फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए समस्त जनपदवासियों से इस फ़िल्म को जरूर देखने की अपील की जिससे कोई भी बहन बेटी जेहादियों के शिकार होने से खुद को एवं अपने परिवार को भी बचा सके|इस दौरान आलोक जायसवाल , मनीष जायसवाल व सोनू जायसवाल मौजूद रहें|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad