कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के पिपराही टोला स्थित जुड़वडिया बांध में घटी घटना
शनिवार की सुबह 10 बजे बांध नहाने गए थे दोनों बच्चे ,नहाते नहाते गहरे पानी मे उतरे
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 मई, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के पिपराही टोला में छुट्टियां बिताने ननिहाल आये बालक समेत एक बालिका की जुड़वडिया बन्धे में डूबकर मौत हो गयी | दोनों बच्चें शनिवार की सुबह 10 बजे बांध में नहाने गए थे जब काफी देर बाद घर नहीं पहुँचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो दोनों बच्चों का शव बांध में उतराया मिला ,परिजनों ने दोनों बच्चों का शव पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी ,सूचना पर मौके पर पहुँचे क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | उधर घटना से परिजनों का रो रो का बुरा हाल है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र हृदय यादव निवासी कोंगा थाना बभनी छुट्टियां बिताने धनौरा गांव के पिपराही टोला ननिहाल में आया था और अपने चचेरे नाना की 10 वर्षीय बेटी ऊषा कुमारी पुत्री राम गुलाब यादव के साथ खेल रहा था इतने में दोनों बच्चे बंधे में नहाने चले गए |
दोनों बच्चे नहाते नहाते गहरे पानी मे चले गए और उनकी डूब कर मौत हो गयी | उधर काफी देर बाद जब बच्चे घर नही पहुँचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो किसी ने सूचना दी कि बांध किनारे दो बच्चों के कपड़े पड़े हैं ,जब परिजन वहां पहुँचे वहां दोनों बच्चों का शव उतराया मिला|
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad