उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 मई, 2023:
18 मई2023 दिन बृहस्पतिवार को दुद्धी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के व्यापारियों की बैठक हुई बैठक में व्यापारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जीएसटी सर्वे अभियान का हम सभी व्यापारी संयुक्त रूप से विरोध करते हैं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडलदुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथने कहा की किसी भी तरह से व्यापारियों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा i
व्यापारी हमेशा सरकार के नीतियों को स्वीकार करता है और काम भी करने का कोशिश करता है इस समय जीएसटी सर्वे अभियान को लेकर व्यापारियों में अफरा-तफरी मचा हुआ है व्यापारियों का कहना है कि यदि जीएसटी का सर्वे करना है तो पंजीकृत व्यापारियों के पास नोटिस भेज कर उनको तलब करके भिन्न-भिन्न तिथियों में उनके पत्रावली का अवलोकन कर जीएसटी सर्वे अभियान का कार्य पूरा कर लिया i
जाए बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य ,अनूप कुमार डायमंड, निरंजन कुमार, मिथिलेश चंद्रशेखर ,गणेश गणेश लाल सोनी ,आकाश जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
निवेदक
बैठक का संचालन महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ ने किया i
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad