उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 मई, 2023:
दुद्धी/सोनभद्र| कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित जी सिंह हॉस्पिटल से चोरों ने हॉस्पिटल के अंदर रूम में घुसकर अलमारी से लाखों रुपए नगद और सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया है और माल लेकर फरार हो गए। हॉस्पिटल में चोरी की घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल की स्वामिनी कंचन सिंह ने बताया कि 12 मई को रिश्तेदारी में रॉबर्ट्सगंज गयी थी और उसी दिन साढ़े 10 बजे रात को वापस हो गयी , पैसे की जरूरत पड़ने पर घर के अलमारी खोला तो अलमारीखोला तो अलमारी 2 लाख 75 हजार रुपए नगद तथा 1 नाक और 2 कान के आभूषण गायब मिले ।
हॉस्पिटल की स्वामिनी कंचन सिंह ने बताया कि घर वापस आने पर लड़के ने कुछ सामान लाने के लिए पैसे की हम से मांग किया तो लड़के से हमने कहा क़ि अलमारी से जाकर पैसा निकाल लो ,जब लड़का अलमारी खोला तो अलमारी में रखे पैसे और आभूषण गायब मिले , जब मैंने कमरे के अंदर जाकर अलमारी देखा तो पैसा गहना सब गायब था और यह सब देखकर मैं सन्न रह गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मौखिक रूप से पुलिस को दी गई है।
पुलिस ने हॉस्पिटल पहुँचकर मामले की जांच की,हॉस्पिटल के कमरे से रुपए और आभूषण कौन ले गया, इसकी अभी जानकारी नहीं हो सका है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad