उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 मई, 2023:
दुद्धी, सोनभद्र।नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अंतिम दिन मंगलवार को अपनी अपनी ताकत झोंक दी है।दुद्धी नगर में भाजपा प्रत्याशी सहित अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।नगर में चुनावी शोर पूरे उफान पर रहा।हर प्रत्याशी अपने आपको श्रेष्ठ घोषित करने में जी जान से जुटे रहे जुलूस के साथ रोड शो करते जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगते दिखे।
इस बार दुद्धी नगर पंचायत की पिछड़ी सीट पर भाजपा प्रत्याशी कमलेश मोहन पूरे दमदारी के साथ चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं।भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनाव प्रभारी अरविंद पाण्डेय, राज्यसभा सांसद रामशकल, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड़ सहित अन्य नेताओं ने रोड शो कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।वहीं निर्दल व सपा समर्थित उदय जायसवाल उर्फ मुन्ना,निर्दल प्रत्याशी कमल कानू,निर्दल प्रत्याशी अनिल कुमार, निर्दल उम्मीदवार रामपाल जौहरी सहित सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी जुलूस निकालकर अपने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नजर आए।प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण दुद्धी नगर में दिनभर जुलूस का शो चलता रहा।
सांय 4 से 5 बजे के बीच भाजपा सहित अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया।निर्धारित समय तक रोड शो करने के बाद अपनी अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए।कई दिनों से चल रहा चुनावी शोर मंगलवार शाम 5 बजे थम गया।
11 मई को मतदान के बाद 13 मई को मतगणना होगी।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad