उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
05 मई, 2023:
दुद्धी(सोनभद्र):तहसील मुख्यालय के सीतेश मोहन कटरा में गुरुवार को भाजपा नगर निकाय के चुनाव प्रभारी अरविन्द पाण्डेय ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रेसवार्ता की| इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की नगर निकाय के लिए तैयार किये गये करीब तीस हजार करोड़ की विकास योजना का जिक्र करते हुए बताया कि आप हमे पांच साल का मौक़ा दे,हम आपको पचास साल तक चलने वाले नगर के विकास का खाका तैयार कर देंगे I
उन्होंने नगर में सीवर लाइन,बाईपास,विद्युतीकरण,सर्व सुविधायुक्त अस्पताल,अग्निशमन की स्थापना समेत हर बड़े मुद्दे को बेहद बारीकी से रखते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश मोहन के जरिये ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की I
श्री पाण्डेय ने कहा कि हमे अनाथ पंचायत नही,अपितु सर्वशक्तिमान नगर पंचायत बनाने में जात-पात बी धर्म मजहब से उठकर मतदान करने की आवश्यकता है| इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी के साथ कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad