उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
04 मई, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| यह दुद्धी क़स्बे का दुर्भाग्य है कि अभी तक यहां के प्रत्याशी निर्दल चुने गए और यह क़स्बा विकास से अछूता रहा | यह क़स्बा चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा एक द्वीप सरीखे है इसका इतिहास पौराणिक के साथ एतिहासिक भी है फिर भी यह विकास से अछूता रहा क्योंकि अभी तक क़स्बेवासियों ने ऐसा अध्यक्ष नही चुना जो सरकार का व्यक्ति हो ,दुर्भाग्य है अभी तक यहां निर्दल ही चुने गए |
अगर दुद्धी क़स्बेवासियों ने बीजेपी प्रत्याशी को जीताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई तो शंखनाद करते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ एक वर्ष में लगभग 200 करोड़ रुपये से विकास की गंगा बहाई जाएगी |उक्त बातें बीजेपी के चुनाव प्रभारी अरविंद पाण्डे पत्रकार वार्ता में कही| कहा कि प्रत्याशी चुने जाने पर प्रत्येक क्षेत्र में विकास होगा चाहे दुद्धी अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाना हो या यहां के क्रिटिकल मरीज़ो को अच्छी उपचार के लिए वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस उपलब्धता ,क़स्बे को सीवेज सिस्टम नया रूप दिया जाएगा ,सभी वार्डो में ऊबड़खाबड़ सड़को से निजात दिलाकर सीसी रोड या इंटरलॉकिंग सड़क ,पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी, पीने के पानी लिए आरओ प्लांट लगाया जाएगा ,क़स्बे में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ,क़स्बेवासियों के लिए पार्क ,इंडोर स्टेडियम की सौगात भी दिया जाएगा ,इसके साथ ही क़स्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए क़स्बे के बाहर बाहर बाई पास की सौगात देने की बात कही|
कहा कि प्रदेश के धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरीय निकायो में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं हेतु अनुदान के रूप में 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था भी प्राविधानित है , प्रदेश के चिन्हित नागर निकायों को आकांक्षी नागर निकाय के रूप में विकसित करने हेतु आधारभुत संरचना के विकास हेतु अनुदान दिये जाने के लिये प्रारम्भ की जा रही ‘आकांक्षी नागर योजना’ हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।इन दोनों योजनाओ का लाभ भी क़स्बे वासियों को मिलेगी और यह तभी संभव है जब यहां बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी|यहां निर्दल प्रत्याशियों के चुने जाने की परम्परा पर चुटकी लेते हुए कहा कि क़स्बेवासी अनाथ बच्चा क्यों पैदा करते है ? जब माँ -बाप मौजूद हो I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad