उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
04 मई, 2023:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे दिन ट्रैक्टर चालक/मालिक देवता सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी रजखड़ दुद्धी अपने ट्रैक्टर पर टेंट हाउस का सामान लोड करके जोरकहूं (डुमरा) निवासी नंदलाल बैगा के घर से रजखड़ आ रहा था कि पतरिहा गांव पहुँचते ही टेंट हाउस का सामान बिजली के तार के सम्पर्क में आ जाने की वजह से आग लग गई
जिससे धीरज उर्फ कद्दू भारती पुत्र मुकेश भारती निवासी रजखड़ उम्र करीब 19 वर्ष व प्रदीप उर्फ गोंदा पुत्र सुरेश उम्र करीब 20 वर्ष आग की लपट में आने से झुलस गए हैं जिसको उपचार हेतु दुद्धी हॉस्पिटल भिजवाया गया।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad