उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
03 मई, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| नगर पंचायत दुद्धी में चुनावी प्रचार चरम पर है चुनाव चिन्ह आवंटन के पांचवे दिन प्रचार पूरे शबाब पर रहा , नगर में निर्दल प्रत्याशी उदय प्रताप उर्फ मुन्ना ने भारी संख्याओं में युवाओं संग बाइक जुलूस निकाल कर अपने पक्ष में वोट मांगा वहीं अनिल कुमार ने पैदल जुलूस निकालकर नगर वासियों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की I

वहीं शाम को ‘रोशन’रिक्शा वाला ने रिक्शा चलाकर अपनी माँ को रिक्शे पर बैठाकर अपनी पत्नी संग नगर में घूम घूम कर अपने पक्ष में वोट मांगा I

नगर में चुनाव प्रचार का यह तरीका आकर्षण का केंद्र रहा I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
 
         
                                                                                               




