नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
29 मई, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अवैध शराब की तस्करी व निष्कर्षण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर जनेश्वर सेतु बैरियर पर चेकिंग करने लगे कि कुछ ही देर में जनेश्वर मिश्र सेतु की तरफ से एक बुलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दिया तभी बुलेरो चालक पुलिस वालों को देखकर बुलेरो गाड़ी 50 मीटर के लगभग पहले ही रोककर पुल से नीचे उतर कर तेजी से भागने लगा कि पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर घेर घार कर करीब 150 मीटर दूर जाते जाते पकड़ लिया गया I
पकड़े गए व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम कुंदन कुमार चौधरी S/O स्व0लखी नारायन चौधरी ग्राम दुल्हा पुर थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार उम्र करीब 30 वर्ष बताया । गाड़ी छोड़कर भागने के बारे में बताया कि साहब बुलेरो गाड़ी के फर्श में कटिंग करके अंग्रेजी शराब के पाउच रखे हैं जो वेदा रानी अग्रवाल रानीगंज से लिए थे पकड़े जाने के डर से गाड़ी छोड़ कर भाग रहा था यह गाड़ी मुझे डब्लू पाठक निवासी ग्राम नियाज़ीपुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार ने अपने लिए लाने को कहा था कहे थे कि बुलेरो गाड़ी सड़क पर खड़ी एक व्यक्ति गाड़ी की चाबी दिया जिसे मैं नहीं पहचानता हूं ।
मैं गाड़ी बुलेरो लेकर जनेश्वर मिश्र सेतू आया तो आप लोगों को देखकर भागना चाहा कि आप लोग पकड़ लिए हैं । बोलेरो की सघन तलाशी ली गई तो वाहन के पिछली सीट के नीचे फर्श कटिंग करके बेल्ड किया गया है । कां0 अरुण कुमार यादव से मोटरसाइकिल की दुकान से छेनी हथौड़ी मंगा कर फर्श को खोल कर चेक किया गया तो अंग्रेजी शराब पाउच कुल 423 पैकेट मिले जो 387 पाउच 8pm व 36 पाउच रेड रशियन ग्रीन एप्पल के बरामद हुए । बरामद शराब के संबंध में लाइसेंस तलब किया गया दिखाने से कासिर रहा । अभियुक्त का यह कार्य अंतर्गत धारा 60 (1)/72 आबकारी अधिनियम का दंडनीय अपराध से बोध कराया गया बरामद बोलेरो का कागजात तलब किया कोई कागजात नहीं दिखा सका बोलेरो पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर को चलान एप में डालकर देखा गया तो BR 44P 1171से वाहन स्वामी विनोद कुमार चौधरी S/O भरत चौधरी सा0 नादेश्वर राय एम0बी0 कलोनी चारी तरवन जिला बक्सर बिहार प्रदर्शित हो रहा है I
जिसका चेचिस नंबर MAT357251A8F23089 , इं0 न0 S97SPTC36F2Y625437 अंकित है जबकि वाहन पर अंकित चेचिस नम्बर चेक किया गया तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है इंजन नंबर भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है । बारीकी से देखा गया तो इं0 नं0 0302D80060N दिखाई दिया जिसे इचालान ऐप के जरिए चेक किया गया तो कुछ भी प्रदर्शित नहीं हुआ जिसे स्पष्ट होता है अभियुक्तों द्वारा वाहन पर नंबर प्लेट कुट रचित लगाकर धोखा देने की नियत से इंजन नंबर आदि का प्रयोग कर वाहन चला रहा है । अभियुक्त का यह कार्य धारा 420.467. 468. 471 IPC का दंडनीय अपराध है । वाहन को इसी जुर्म में दाखिल थाना कार्यालय किया जा रहा है । अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो शर्ट की बायी जेब से एक अदद मोबाइल बरामद हुआ जिस पर SAMSUNG अंकित है जिसकी IMEI को चेक किया गया तो 1-357146/05/AA7A57/ , 2-357147/05/887857/8 व माडल सं0 GT-S5282 अंकित है बरामद हुआ । थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया I
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad