नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
27 मई, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह कर्मचारी गण द्वारा मुखवीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 145/23 धारा 380,457 से संबंधित 07 नफर अभियुक्तगणों 1.सुदामा खरवार पुत्र बब्बन खरवार 2.सुखारी खरवार पुत्र भण्डोल खरवार 3.सक्सेना खरवार पुत्र बब्बन खरवार 4.अनिल खरवार पुत्र रंजन 5.भण्डोल खरवार पुत्र गोदा खरवार 6. तेनू खरवार पुत्र सोहन खरवार 7.सत्या खरवार पुत्र भण्डोल खरवार समस्त निवासीगण मुसई टोला थाना अकोढ़ी टोला जनपद रोहतास बिहार को सिसवारकला चट्टी के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया ।
पूछताछ विवरण:- अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर ग्राम सभा कोदई मे दिनांक 25.04.2023 की रात्रि मे 04 अलग अलग घरो मे चोरी की घटना किये थे उसी का कुछ पैसा और माल हम लोगो के पास है हम लोग बचे कुछ माल को बेचने के फिराक मे लगे थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad