नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
25 मई, 2023:
बलिया 90 उ0 प्र0 वाहिनी NCC बलिया के कमान अधिकारी कर्नल के.एस बधवार (सेना मेडल)के नेतृत्व में दस दीवसिय वार्षिक प्रशिक्षक शिविर का भव्य आयोजन कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज,नरही,में दिनांक 22 मई 2023 से प्रारम्भ हुआ।
दस दिवसीय,संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षक शिविर में बलिया जनपद के भिन्न-भिन्न विद्यालयों से लगभग 450 NCC.कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रशिक्षक शिविर 22 मई 2023 से प्रारम्भ होकर 31 मई 2023 को समाप्त होगा ।
इस वार्षिक प्रशिक्षक शिविर मे शस्त्र, ड्रिल, मैप रीडिंग युध्द व क्षेत्र कला, निशानेबाजी व बादय भिन्न-भिन्न प्रशिक्षक नियमित व सोनियोजीत तरीके से क्रमवार दिया जायेगा ।
इस कैम्प में कैडेट को ए0 एवं बी0 परीक्षा से संबंधीत तैयारी/ प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कमान अधिकारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडटों को अध्यात्मिक शारिरीक एवम् मानसिक रुप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षत किया जाता है, ताकि कैडेट अपने कठिन सिखलाई के बाद जमीन से जुडी चीजो को प्रत्यक्ष रुप से स्वयं हासिल करके सुखद अनुभव प्राप्त करके ट्रेनिंग के प्रत्येक आयामों पर खरा उतरते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ।
इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य समूह में संगठित होकर एक साथ अनुशासन में रहते हुए अपने कार्य को करने की क्षमता में दक्षता हासिल करना है ।
अंत में कमान अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रविकांत उपाध्याय सूबेदार मेजर गिर बहादुर आले लेफ्टिनेंट एस.पी कुसुमाकर लेफ्टिनेंट ए.पी तरुण एवं चीफ ऑफिसर एस.पी श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के समस्त पी.आई स्टॉप सिविल स्टाफ तथा कैडेट उपस्थित रहे I
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad