नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
23 मई, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा व दहेज हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था I
जिस क्रम में आज दिनांक 23.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व व0उ0नि0 प्रभाकर शुक्ल मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/ वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि दहेज हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तगण अपने घर पर मौजूद है इस सूचना पर तत्काल रेवती पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. सुशील केशरी पुत्र स्व0 संजय प्रसाद केशरी निवासी वार्ड न0 06 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया 2. चन्द्रा देवी पत्नी स्व0 संजय प्रसाद केशरी निवासी वार्ड न0 06 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया 3. ब्यूटी केशरी पुत्री स्व0 संजय प्रसाद केशरी निवासी वार्ड न0 06 कस्बा रेवती थाना रेवती जनपद बलिया को वार्ड न0 06 कस्बा रेवती से हिरासत पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad