नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
23 मई, 2023:
बलिया दिनांक -23/05/23 दिन मंगलवार को इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं नेहरू युवा केन्द्र बलिया के संयुक्त तत्वावधान में नमामि गंगे योजना अन्तर्गत कैच द रैन परियोजना के तहत विकास खण्ड हनुमानगंज के ग्राम पंचायत जीरा बस्ती के ठाकुर जी के मंदिर में एवं ब्रम्हाईन ग्राम पंचायत के ब्रम्हाईन मंदिर पर जन जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर यश पाण्डेय (योगा टीचर) द्वारा सभी को योगा कराया गया एवं कैच द रैन योजना के तहत पानी के दुरुपयोग एवं जल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा किया गया तथा शपथ दिलाया गया।
रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य तथा समाज कार्य विभाग के छात्र गौरव राय द्वारा स्वच्छता एवं साफ सफाई से संबंधित जागरुक किया गया।
इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा उपस्थिति युवतियों एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं समाज कार्य विभाग जन नायक चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय से प्रदीप कुमार गुप्ता, सोनी यादव , तेजस्वी सिंह, खुश्बू तिवारी, अमन गुप्ता, विशाल यादव, निलशिवम, और नीरज उपस्थित रहें ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad