हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलेगा विशेष अभियान।
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
10 मई, 2023:
प्रधानमंत्री ने देश से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 निर्धारित किया है। सरकार इस लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है | इसी क्रम में जिले के समस्त आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाकर क्षय रोगी खोजे जाएंगे | इस संबंध में शासन की ओर से संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० आनन्द कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, टीबी के मरीज को पौष्टिक आहार मिल सके, इसके लिए उन्हें प्रतिमाह निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार के दौरान 500 रुपये पोषण भत्ते के रूप में सीधे मरीज के खाते में भेजे जाते हैं। टीबी मरीजों की बेहतर काउंसलिंग के साथ उन्हें मनो सामाजिक सहयोग प्रदान करना भी बेहद महत्वपूर्ण है | जनपद में 280 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्रियाशील हैं | इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका अहम होगी | अभियान में आशा कार्यकर्ता और एएनएम का सहयोग लिया जाएगा |
डॉ आनन्द ने कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में हाई रिस्क एरिया में चलाया जाएगा | ऐसे क्षेत्र जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों और जहां पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हों | प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे | शिविर से पहले आशा कार्यकर्ता और एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेगी। आशा कार्यकर्ता और एएनएम शिविर वाले दिन चिन्हित व्यक्तियों को शिविर पर लाकर जहां पर उनके बलगम को एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा | जांच पॉजीटिव आने पर तुरंत ही मरीज का नोटिफिकेशन कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा |
जिले का डेटा
जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान में 3261 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से 88 एमडीआर टीबी के रोगी हैं। जनवरी 2022 से अब तक 6696 टीबी रोगी नोटिफाई किये जा चुके हैं। वर्ष 2018 से अभी तक निक्षय पोषण योजना में 14087 क्षय रोगियों को करीब 3.08 करोड़ रुपए का भुगतान डीबीटी के जरिए किया जा चुका है।
क्षय रोग के लक्षण -*
●दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना |
●शाम के समय बुखार आना |
●लगातार वजन में कमी आना|
●सीने में दर्द होना, थकान लगना
●रात मे पसीना आना | #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad