उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
29 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र स्थानीय क़स्बे से सटे जाबर गाँव मे लगे चेकिंग बैरियर के पास सड़क किनारे खड़ी दुद्धी प्रधान संघ अध्यक्ष के स्विफ्ट डिजायर में पीछे से डाक पार्सल की गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया I
वह तो गनीमत था कि गाड़ी में बैठे प्रधान संघ अध्यक्ष व केवाल प्रधान दिनेश यादव बाल बाल बच गए | श्री यादव ने बताया कि वे अपने घर केवाल से दुद्धी की ओर आ रहे थे कि एलेक्शन के मद्देनजर चेकिंग के लिए गाड़ी रुकवाई गयी जिस पर उन्होंने गाड़ी को साइड कर लिया I
उधर कैमरा मैन डिक्की की तलाशी लेने व वीडियो ग्राफी के लिए आ ही रहा था कि पीछे से डीसीएम डाक पार्सल की गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे तेज आवाज के साथ स्विफ्ट डिजायर की पिछला हिस्सा पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गया ,पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad