अध्यक्ष पद हेतु दुद्धी में 14 ,रेनुकूट में 15 ,पिपरी में 6 व अनपरा में 33 नामांकन वैध
रेनुकूट से प्रपत्र अभाव में दो व अनपरा से दो वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र अभाव में अवैध घोषित
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 अप्रिल, 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज आज चारो नगर पंचायत दुद्धी, रेनुकूट ,पिपरी व अनपरा के अध्यक्ष व वार्ड सभासद पदों के लिए दाखिल नामंकन पत्रों की जांच हुई |जिसमें दुद्धी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु सभी नामंकन वैध पाए गए आरओ संतोष यादव ने बताया कि सभी 14 उम्मीदवारों का नामंकन वैध पाए गए , रेनुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के सभी नामांकन वैध पाए गए आरओ जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्राप्त सभी 15 नामांकन फार्म वैध पाए गए | पिपरी से उम्मीदवार सावित्री सिंह के तीन सेट में दाखिल नामांकन पत्रों में प्रपत्र अभाव में 2 नामांकन अवैध घोषित किये गए आरओ केके वर्मा ने बताया कि प्राप्त नामांकन 8 नामांकन पत्र वैध पाए गए जो उम्मीदवारों के है I
अनपरा से अध्यक्ष पद के दाखिल सभी नामांकन पत्र जांच उपरान्त वैध पाए गए , आरओ डॉ मोहन सिंह राजपूत ने बताया कि सभी प्राप्त 33 नामांकन वैध पाए गए|इसी प्रकार आरओ डॉ शिवम सिंह ने बताया कि दुद्धी नगर के सभी 11 वार्डों हेतु सदस्य पद हेतु दाखिल सभी 72 नामांकन पत्र जांच उपरान्त वैध पाए गए|रेनुकूट के आरओ अनिल कुमार ने बताया कि वार्ड 8 से नामांकन किये उम्मीदवार अंजू कुमारी व वार्ड 11 से नामांकन किये शबाना परवीन का क्रमशः जाति प्रमाण पत्र व शपथ पत्र अभाव में नामांकन अवैध घोषित कर दिया गया I
पिपरी के आरओ बालचन्द भारती ने बताया कि वार्ड सदस्य हेतु दाखिल सभी 80 नामांकन वैध पाए गए , अनपरा के आरओ भानेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड नं 8 के उम्मीदवार कविता व सीमा साकेत का नामांकन वैध जाति प्रमाण पत्र अभाव में निरस्त कर दिया गया|बता दे कि 27 अप्रैल को उम्मीदवारों की नाम वापसी है वहीं 28 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे I 11 मई को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad